मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

स्वाधीनता संग्राम के रणबांकुरे रामकृपाल चौरसिया को पुष्पांजलि के साथ दी सशस्त्र सलाम

छतरपुर। 27 अक्टूबर रविवार दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल चौरसिया 97 बर्ष बढ़ती उम्र के साथ अस्वस्थता के चलते जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को क़रीब सुबह 8-30 अपने जीवन की अन्तिम सांस को त्याग कर प्रभु सेवा में अनन्त काल के लिए लीन हो गए। स्वर्गीय श्री राम कृपाल चौरसिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए।

यह शोक समाचार की खबर लगते ही स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी परिवार अन्तिम दर्शन के लिए उनके निवास संस्कार वाटिका गायत्री मंदिर के पास छतरपुर पहचा। जहां जिला प्रशासन कलेक्टर पार्थ जयसवाल की ओर से पुष्पचक्र अर्पित करने तहसीलदार सुनील तिवारी एवं आरआई एके अरजरिया व पटवारी ने पुष्पांजलि दी।

उनके पुत्र श्री निरंकार चौरसिया ने चिता को अग्नि दी जिला पुलिस प्रशाशन एसपी अगम जैन की ओर से पुष्पांजलि सलामी देने सीएसपी, अमन मिश्रा, कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, सूबेदार श्रीमती एस सिलावट, ने पुष्पांजलि के साथ सलामी दी। इसके साथ ही तहसीलदार ने सम्मान के तौर पर अन्तिम संस्कार के लिए 8 हजार की राशि प्रदान की।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन चरण पादुका सेवा समिति शंकरलाल सोनी , कर्मयोगी समाजसेवी संतोष गंगेले नौगांव। टेक्सवार संघ की ओर से संतोष गुप्ता, संजय नामदेव विवेक चौरसिया, लल्ला महेंद्र चौरसिया भोले गुप्ता चितरंजन चौरसिया, रणछोड़ चौरसिया, कमल अग्रवाल।प्रभात,निर्मल जैन,दीपक गुप्ता, सहित सैकड़ों शुभ चिंतक अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुक्तिधाम पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराधिकारी संगठन की ओर से उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:42