मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 12850 करोड रूपये की स्‍वास्‍थ्‍य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भू‍मिपूजन किया

उप मुख्‍यमंत्री श्री शुक्‍ल एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा हितलाभ वितरित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने धनवंतरी जयंती एवं नवें आयुर्वेद दिवस पर देश में 12850 करोड की स्‍वास्‍थ्‍य परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंदसौर एवं नीमच में आयोजित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यकम में मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड की राशि अंतरित की गई। प्रधामंत्री द्वारा 512 आयुर्वेद चिकित्‍सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का नीमच के स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। नीमच में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल, प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री शुक्‍ल एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा 9 हितग्राहियों को प्रतिक स्‍वरूप स्‍वरोजगार योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने अपने उदबोधन में कहा, कि आज नीमच जिले के लिए मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ा उपहार मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम से इस चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल कर रहे है। उन्‍होने कहा, कि आज प्रदेश में ज्यादा डॉक्टर तैयार हो रहे हैं पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे, आज 3 मेडिकल कॉलेज का और लोकार्पण हुआ है। मध्यप्रदेश में सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है आगामी दो वर्षों में 8 मेडिकल कॉलेज पूरे मध्य प्रदेश में शुरू किए जाएंगे।

जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा, सरकार महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के निरंतर प्रयास कर रही है। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम सरकार कर रही है। उन्‍होने नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर सभी को बधाई दी।

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि नीमच में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच की जनता को मेडिकल कॉलेज सौप रहे हैं। उन्‍होने भादवामाता के प्रोजेक्ट को पूरा करने में उपमुख्यमंत्री जी से सहयोग की अपील की। कॉलेज के डीन डा.अरविंद घनघोरिया ने उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल को स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button