छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर अस्पताल ले जाते समय रास्ते युवक की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एनएच 39 पर रात्रि साढ़े बारह बसारी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने mp-35zq0180 होण्डा बाइक सवार करन कुचबंदिया पिता झिल्लु कुचबंदिया उम्र 25 साल करीब निवासी बड़ागाँव जिला पन्ना की बाइक को टक्कर मार दी पुलिस गश्त बमीठा की टीम ने मौके पर जाकर तत्काल घायल करन कुचबंदिया को 108 की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा घायल ने रास्ते मे गम तोड़ दिया कुचबंदियोँ ने डेरा बसारी मंडी के पीछे डाला हुआ है करन कुचबंदिया का डेरा सौ मीटर दूर रह गया था उसके पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी घटना रास्ट्रीय राजमार्ग बसारी के पास थाना क्षेत्र बमीठा की।
(रिपोटर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)