महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने की मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सहभागिता
छात्र-छात्राओं को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र का भी भ्रमण कराया गया

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के लगभग 60 छात्र- छात्राओं तथा महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ प्राचार्य डॉ०ए०के० सिन्हा, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा तथा नोडल अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती के नेतृत्व में मान० मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में सागर में सहभागिता की गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र का भी अवलोकन कराया गया।
धार्मिक पर्यटन स्थल पर महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को व्यापक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के अनुभव तथा धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में भ्रमण का महत्व बताते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन में शामिल होने से विद्यार्थियों को कई अनुभव प्राप्त होते हैं, साथ ही धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के भ्रमण से आत्मिक तथा मानसिक शुद्धीकरण भी होता है। नोडल अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती ने विद्यार्थियों के उन्नयन विकास में पर्यटन क्षेत्र के भ्रमण को महत्वपूर्ण बताया।
विद्यार्थियों की ओर से नेतृत्व अतुल तिवारी तथा जगदीश आठ्या ने किया।महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ भूगोल की प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे, श्री अभय सिंह यादव, डॉ० सौरभ पटेल, श्री बृजलाल अहिरवार, कु०रोशनी रोहित, श्री नीलेश दुबे, सुमन कुमारी,श्री आकाश सेन तथा श्री सचिन पाल मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)