लगभग 65 साल पुराने शिक्षा के मंदिर का जीणोद्धार

गढ़ाकोटा। पंडित गोपाल भार्गव पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान रहली विधानसभा क्षेत्र विधायक के विशेष प्रयास एवं सहयोग से समीपस्थ ग्राम संजरा के प्राचीन शिक्षा के मंदिर शासकीय प्राथमिक शाला भवन को वर्तमान प्रभारी प्राचार्य सुंदरलाल कोरी की देखरेख में नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, किए जा रहे निर्माण कार्य का अवलोकन ग्राम के युवा सरपंच अंकित मिश्रा सचिन हरगोविंद यादव पत्रकार पुरुषोत्तम लाल पटेल द्वारा समय समय पर किया जाता है जिसकी ग्राम वासियों एवं विकासखंड में सभी जनमानस भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
नवीन निर्माण के साथ यदि पुरानी धरोहर को भी संभाला जाए जो अपने आप में एक अविश्वसनीय कार्य है लगभग 65 वर्ष पुरानी यह इमारत आज भी नई इमारत से कई गुनी अच्छी हालत में है। इस भवन को राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त राशि से पुनर्जीवित किया जा रहा है।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











