मध्यप्रदेशनर्मदापुरम संभाग

नवागत पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश शुक्ला ने पदभार किया ग्रहण

भोपाल। नवागत पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश शुक्ला ने आज पदभार ग्रहण किया। वह पूर्व में एडिशनल एसपी पद पर रीवा और सिंगरौली पुलिस अधीक्षक पद पर सतना कटनी और भोपाल पदस्थ रहे हैं डीआईजी पद पर छिंदवाड़ा रेंज, रीवा रेंज, एवं विसबल आईजी ग्वालियर रेंज के पद पर पदस्थ रहे हैं।

नवागत पुलिस महानिरीक्षक के आगमन पर सर्किट हाउस में DIG प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, DSP ट्रैफिक संतोष मिश्रा, SDOP नर्मदापुरम श्री पराग सैनी, रनि स्नेहा चंदेल, TI कोतवाली सौरभ पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया इसके बाद नर्मदापुरम के पुलिस अधिकारियों से चर्चा उपरांत आईजी अपने कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस गार्ड द्वार सलामी दी गई जिसके उपरांत स्थानांतरित IG द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे को जोन IG का सौंपा गया प्रभार ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button