मध्यप्रदेशछतरपुरबक्स्वाहासागर संभाग

शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान

बक्सवाहा। गुरुवार को नगर बक्सवाहा में तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्यधाम सोनागिर के तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र, लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के संयोजक समाजसेवी मनीष जैन के प्रयास से बक्सवाहा में बस स्टैंड स्थित अटल भवन में विशाल निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 348 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। जिसमें 42 लोगों के लिए मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 26 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान समाजसेवी मनीष जैन ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इसकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूर दृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया गया तो अंधेपन से बचा जा सकता है।

इसलिए नेत्र जांच शिविर के आयोजन करने का लगातार प्रयास किया जाता है मौके पर रजनी मोती यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री मति नीमा देवी सिंह उपाध्यक्ष नगर पंचायत,सत्यम चौरसिया बीईओ , भागीरथ तिवारी सीईओ, सत्यम असाटी बीएमओ,अरविंद तिवारी, लखन बिल्थरे, हरिराम पटेल पार्षद, भुज्जू महाराज, रामकिशोर अहिरवार पार्षद व अन्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button