छतरपुरमध्यप्रदेशलवकुशनगरसागर संभाग

सर्राफा व्यापारी के यहां चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम

छतरपुर। जिले के लवकुश नगर में एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, लवकुश नगर के निवासी चंद्रोदय सोनी जिनकी नीलम ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है,घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है जब अज्ञात चोरों ने घर पर स्थित दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात चोरी किये हैं, दुकान संचालक चंद्रोदय सोनी की मुताबिक लगभग तीन किलो ग्राम सोने की चोरी हुई है।

नगर में हुई इस बड़ी चोरी की वजह से इलाके में सनसनी फैली हुई है, बताया जा रहा है कि घर के पीछे लगे पहाड़ के रास्ते से चोर घर के अंदर दाखिल हुए और उसके बाद उन्होंने दो ताले भी तोड़े हैं, घटना की सूचना मिलने के बाद लवकुश नगर थाना पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं ,इसके अलावा डॉग स्कॉयड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है नगर के बीचो-बीच हुई इस बड़ी चोरी के बाद स्थानीय लोगों व व्यापारियों में रोष व्याप्त है, घटना को लेकर एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं से पुलिस व अन्य टीमें जांच में जुटी हुई है, इस मामले में विधिवत कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button