मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बड़ी खबर: बागेश्वरधाम गढ़ा में नव युवती ने पेड़ से फाँसी लगाई

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम गढ़ा दर्शन करने आई नव युवती ने पेड़ से लटक कर फाँसी पर झूली सौम्या मिश्रा पति अमन शुक्ला उम्र 21 वर्ष विकासनगर कालोनी खूबपुर जिला सीतापुर उ प्र से बागेश्वर धाम दर्शन करने आई थी युवती की शादी दो साल पहले हुई थी युवती मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त थी 12 तारीख से लापता हो गई थी 13 तारीख को तलाशते तलाशते युवती फाँसी पर लटकी पेड़ से लटकी मिली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जा कर शव को पेड़ से उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)