मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
आकाशीय बिजली गिरने से दुधारू भैस की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली में आकाशीय बिजली गिरने से दुधारू भैस की मौत। आज सुबह महादेव पटेल पिता रोशन पटेल झमटुली की दुधारू भैस की मौत भैस खाले कुआँ हार में चरने को गई थी अचानक जामुन के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से के कारन हो गई महादेव पटेल की भैस सुबह शाम 15 लीटर से ज्यादा दूध देती थीं।

(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)