ऑपरेशन अमानत के तहत गाड़ी संख्या 11842के ए-1 कोच की बर्थ 32 पर मिले मोबाइल को सुपुर्द किया

खजुराहो। रेलवे स्टेशन पर श्याम बीर सिंह को दौराने गस्त गाड़ी संख्या 11842में कोच ए-1 बर्थ नंबर 32 पर एक मोबाइल One+ कंपनी ब्लैक रंग मिला जिसे पोस्ट पर लेकर आये मोबाइल से प्राप्त नंबर 9811594267 पर मोबाइल स्वामी को सूचना दी गयी। उक्त सूचना पर आज दिनांक 03.06.25को मोबाइल स्वामी/यात्री हरीश बंसल उम्र 54 बर्ष निवासी डी 903 आम्रपाली,सिलीकोट सिटी सेक्टर -76 सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर (U.P) पोस्ट पर उपस्थित हुए और बताये कि दिनांक 24/25.06.25को मथुरा से छतरपुर यात्रा के दौरान छतरपुर उतरने के क्रम में मेरा मोबाइल सीट/बर्थ पर छूट गया बाद आपके द्वारा मोबाइल रेसुब खजुराहो पोस्ट में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसे लेने आया हूं। बाद पहचान सुनिश्चित कर उक्त मोबाइल सुपुर्दगीनामा के तहत उनि बी के राय द्वारा सुपुर्द किया गया। मोबाइल अनुमानित कीमत रु-20,000 थी।

(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)