धन लक्ष्मी मर्चेडाइस कम्पनी नें की बच्चों के भविष्य सवारने की पहल
महाविद्यालय के छात्रों को मिला भविष्य का ज्ञान अंय विषयों पर भी चर्चा

कटनी। विजयराघवगढ़ शासकीय महाविद्यालय कालेज परिसर मे आयोजित हुआ दो दिवसीय आयोजन छात्रों के भविष्य पर रोशनी डाली गयी भोपाल आदी जगहो से आए विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ अपने बुद्धि विवेक के साथ भविष्य का निराणायक कैसे बनना है उन्हे किस विषय पर कौन की उपलब्धि हासिल होगी उन्हे आने वाले समय मे शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ रोजगार कैसे मिलेगे आदी पर जानकारी दी गयी छात्रों को नये जमाने की टेक्नोलाजी कम्प्यूटर इंटरनेट आदी के विषय पर भी जागरूक किया गया।
छात्रों के हित मे उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह पहल अवंतिका विश्वविद्यालय उज्जैन से अमर मिठा पल्ली शिखा कपूर हर्षवर्धन गुप्ता मन्जरी कानूनगो बसंतराव नाईट कालेज छतासभाजी नगर महाराष्ट्र डाक्टर मांशी खंडेलवाल महिला रोग विशेषज्ञ धन लक्ष्मी मर्चेडाइस प्रा. लि. भोपाल के संचालक अविशेख निगम भास्कर उदय समाज उत्थान समिति भोपाल अंजली दास गुप्ता ने विजयराघवगढ़ महाविद्यालय पहुच कर छात्रों को जागरूक करते हुए उनका मार्गदर्शन किया इस दौरान उपस्थिति जनो मे शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ प्राचार्य डाक्टर शुसमा श्रीवास्तव सुनिल राजपूत धिरज कानूनगो आकाश झारिया अंकित सिंह बघेल समस्त कालेज स्टाफ व घन लक्ष्मी कम्पनी के पदाधिकारी रहे। छात्रों ने बडी ही रुची लेकर जानकारी हासिल की तथा आए हुए अतिथियों से अनेको प्रश्नो के उत्तर प्राप्त किए।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)