छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया 10 सूत्रीय ज्ञापन

छतरपुर। सोमवार दिवस कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर राजेश शुक्ला ने कहा ज्ञापन पत्र मूलतः मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित किया जाएगा।

प्रमुख मांगों में 6वे, 7वे वेतनमान का बकाया एरियर्स, मंहगाई भत्ते की लम्बित किश्त। चिकित्सा भत्ता, आयुष्मान कार्ड , 30जून/31दिसबर को सेवानिवृत्त को एक वेतनवृद्धि, 65, 70, 75 वर्ष पर क्रमश 5%,10%,15% अतिरिक्त पेशन , धारा 49(6) समाप्त करना, केंद्र के समान महगाई राहत देना,2016 के पूर्व के सेवानिवृत्त को केंद्र के अनुसार पेअंशन संशोधित करना सहित अन्य प्रमुख मांगे हैं।

मार्गदर्शक प्रो सुरेन्द्र सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष बीपी सिंह, जिला सचिव आर सी चौरसिया, नगर अध्यक्ष प्रांतीय सलाहकार शंकरलाल सोनी, उपाध्यक्ष आर एल राजपूत, दिल्लाराम अहिरवार, रामकिशोर गुप्ता, जेपी मिश्रा, महेंद्र सिंह, दिनेश रिछारिया, कृपा शंकर अरजरिया, महेंद्र सिंह परमार,पप्पू पांडेय, काशीराम अहिरवार, लखनलाल तिवारी कमलेश पटेरिया, लल्लू राम सेन, नाथूराम साहू, लीलाधर मौर्य, एसके खरे, राम अवतार यादव, जगमोहन सिंह राठौर सहित अन्य गणमान्य पेंशनर्स साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button