मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
एसडीएम एवं तहसीलदार रहली ने किया वृक्षारोपण

गढ़ाकोटा। आज तहसील प्रांगण रहली में एस डी एम गोविंद दुबे एवं तहसील दार राजेश पांडे ने आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। एसडीएम गोविंद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
यादगार बनाने के हमें वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना है। सभी शासकीय कार्यालयों में, स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना है जिससे रहली विधानसभा क्षेत्र में हजारों की तादाद में वृक्षारोपण हो सकें। तहसील दार राजेश पांडे ने कहा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पटवारियों, और अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर गढ़ाकोटा तहसील दार एवं सभी कर्मचारि, अधिकारी गण उपस्थित थे।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











