मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
मोटरसाइकिल सवार को जिप्सी ने मारी टककर 2 लोग हुए घायल

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत पन्ना नेशनल हाइवे बमारी तिगेला पर एक तेज रफ़्तार जिप्सी ने मोटरसाइकिल को टककर मार दी जिससे एक लड़की और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसको राहगीरों की मदद से स्वस्थ केंद्र बमीठा ले जाया गया जिप्सी क्रमांक mp 16 zc 7660 ने मारी टककर जिप्सी सवार जिप्सी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव, बमीठा खजुराहो)











