नौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
पुलिस के जवानों द्वारा अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले शहादत प्राप्त जांबाज जवान एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नौगॉव के पूर्व छात्र अशोक कुमार कों दी गई श्रद्धांजली

छतरपुर। पुलिस-स्मृति-दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन एसडीओपी नौगॉव चंचलेश मरकाम एवं सहायक सेनानी 24वीं वाहिनी, आई0टी0बी0पी0 जबलपुर द्वारा सेनानी 24वीं वाहिनी, आई0टी0बी0पी0 जबलपुर के निर्देशन में नगर नौगाँव के पत्रकार, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों व नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आई0टी0बी0पी0 एवं पुलिस के जवानों द्वारा अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले शहादत प्राप्त जांबाज जवान एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नौगॉव के पूर्व छात्र अशोक कुमार पिता रामजीलाल निवासी नौगॉव को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।