छतरपुर यातायात पुलिस ने अव्यवस्थित पार्क, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से अधिक वाहनों का काटा चालान
मैरिज गार्डन, गेस्ट हाउस सहित अन्य कार्यक्रम स्थल संचालकों को दी चेतावनी

छतरपुर। इस समय विवाह एवं अन्य कार्यक्रम उत्सव चल रहे हैं, मैरिज गार्डन गेस्ट हाउस या अन्य कार्यक्रम स्थलों में अब व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क होने के कारण यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो सकती है, इस हेतु यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था निर्विघ्न बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
यातायात पुलिस द्वारा जिले के मैरिज गार्डन, गेस्ट हाउस सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों में जाकर वाहन अव्यवस्थित पार्किंग के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर वाहन निर्धारित स्थान में व्यवस्थित रूप से पार्किंग हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं।
यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर व्यवस्थित तरीके से 25 वाहनों का चालान काटा गया साथ ही वाहन चालकों एवं कार्यक्रम स्थल संचालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई।