21 वा पुण्य विवाह समारोह गढ़ाकोटा हर्षोल्ल्लास के साथ संपन्न

सागर। नगर गढ़ाकोटा में संपन्न होने वाले इक्कीसवें कन्यादान समारोह के लिए आयोजन स्थल पर भावर( मंडप) स्थल, वरमाला स्थल, बरातियों एवं घरातियों के लिए ठहरने की व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था की तैयारिया चाक चौबंद रही।
वैवाहिक कार्यक्रम 15 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः 08 बजे से प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के पूजन से प्रारम्भ किया गया सभी पंजीकृत जोड़े एवं घराती-बराती एयर-कंडीशंन वरमाला स्थल नटराज ऑडिटोरियम में समय पूर्व पहुंचे। धनंजय गुमास्ता मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष एवं दीपा दिनेश लहरिया की देखरेख में स्थानीय नगरी प्रशासन प्रसंसनीय योगदान दिया ई स्वच्छताव्यवस्था जल व्यवस्था घराती बारातियों की आओ भगत अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हृदय से की गई सेवा भाव को दर्शाता है, विवाह स्थल पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं देखी गई।
कार्यक्रम में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी उपस्थित हुए। आपने वर,वधुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया कार्यक्रम को पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र राहुल सिंह लोधी सांसद में संबोधित किया अभिषेक भार्गव ने सदा की भारतीय अपने भाई का कर्तव्य निभाया एवं सभी व्यवस्थाओं पर अपनी निगाह रखे रहे कार्यक्रम में देवराज सिंह लोधी अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर। गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)