फिर लौटा जंगलराज: रंजिश में शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग, घायल की हुई मौत

पटना। बिहार के मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में अपराधी नन्हकू सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सात गोलियां लगने से नन्हकू गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधियों की गोली लगने के बाद नन्हकू जान बचाने के लिए 100 मीटर तक भाग कर शंकर सहनी के घर में जा घुसा। उसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां से घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच मंगनी चौक के पास उसकी मौत हो गई। परिजन वहां से शव लेकर घर पहुंचे। उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्ञात हो मृतक अपराधी नन्हकू के भाई सतेंद्र सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद भाई गांव में निकले थे। इसी बीच शंभू राय के दरवाजे पर घूर लगा था, वहीं आग तापने लगे। इसी बीच एक बाइक से दो अपराधी आए और भाई पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद भी भाई ने वहां से भाग कर खुद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उन्हें सात गोली लग चुकी थीं। गोलियों की आवाज सुनने के बाद हम लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जल्दी डॉक्टर के पास ले चलो। गाड़ी मंगा कर उन्हें लेकर ढाका के लिए चले। जैसे ही मंगनी चौक तक पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नन्हकू पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में हत्या-रंगदारी के मामले दर्ज थे। वह एक साल पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था। उसके बाद से जमीन के कारोबार में जुट गया था। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर नन्हकू को अपराधियों ने गोलियां मारी हैं। उस जगह से पुलिस ने 12 खोखा बरामद किए हैं।
वहीं पकड़ीदयाल के थाना प्रभारी एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि नन्हकू अपराधी प्रवृत्ति का था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के पीछे की वजह आपराधिक रंजिश सामने आ रही है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।