नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नए गठबंधन के साथ बनाएंगे सरकार: मुख्यमंत्री नीतीश

बिहार। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ करें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ‘मन की करेंगे’। पीएम ने 23 जनवरी की शाम जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की तो सीएम नीतीश ने उम्मीद से उलट उनका नाम लेते हुए प्रशंसा की।
उसके अगले दिन परिवारवाद पर सीएम की कड़ी टिप्पणी आई और उसके अगले दिन 25 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर बिहार में सियासी तूफान ला दिया। अटकलों को गति देने वाले इन तीन घटनाक्रमों के बाद से असमंजस की स्थिति में सरकार चल रही है।
ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर शिलान्यास-निरीक्षण तक चल रहा है, लेकिन नजर राजभवन पर है। अब सामने आ रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन से आज का समय मांगा है। मतबल, आज साफ हो जाएगा कि नीतीश क्या करना चाह रहे हैं या लालू की तैयारी क्या है? इसके साथ ही, भाजपा की मंशा और राजनीति भी साफ हो जाएगी।
नौवीं बार दोबारा लेंगे शपथ, तीसरी बार BJP के साथ–
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि वे शाम को ही भाजपा के समर्थन से दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम चार बजे ही हो सकता है।