छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
रिटायर्ड डीएसपी एवं कांग्रेस नेता रक्षपाल यादव ने थामा बसपा का दामन, बड़ामलहरा से हो सकते है प्रत्याशी

छतरपुर। रिटायर्ड डीएसपी एवं बड़ामलहरा विधानसभा के कांग्रेस के दावेदार रक्षपाल यादव ने थामा बसपा का दामन थाम लिया हैं और अब यह हाथी की सवारी कर रामसिया भारती को चुनाव में टक्कर दे सकते है। ज्ञात हो रक्षपाल यादव रामसिया भारती को टिकट मिलने के बाद से थे नाराज।