चौकी बम्होरी उच्च गुणवत्ता, साफ सफाई एवं सुविधाओं हेतु आई एस ओ 9001:2015 के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट द्वारा की गई प्रमाणित

छतरपुर। जिले के सभी थाना एवं चौकी सहित सभी पुलिस कार्यालय में आगंतुक, फरियादी एवं आवेदकों हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साफ सफाई, पेयजल बैठक व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है। महिलाओं एवं पुरुष प्रसाधन की पृथक पृथक व्यवस्था है। बच्चों के लिए पार्क वगैरह की भी व्यवस्था है।
छतरपुर जिले के अनुभाग बड़ा मलहरा के थाना बक्सवाहा की चौकी बम्होरी में आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट भोपाल की संस्था प्रोटॉन मैनेजमेंट सर्विसेज के ऑडिटर श्री विनय शर्मा द्वारा चौकी बम्होरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर चौकी परिसर में उत्तम गुणवत्ता, साफ सफाई, फरियादी, आवेदक, आगंतुक हेतु आवश्यक सुविधाएं, महिलाओं हेतु प्रथक से कक्ष, परिसर में आवश्यक व्यवस्थाएं पाए जाने पर से चौकी बम्होरी प्रभारी उप निरीक्षक श्याम बेन को आई एस ओ सर्टिफाइड प्रदान किया गया। यह आई एस ओ सर्टिफिकेशन वर्ष 2025 से वर्ष 2028 तक के लिए मान्य होगा । छतरपुर जिले की आइएसओ द्वारा प्रमाणित यह प्रथम पुलिस चौकी है।