राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
स्वच्छता से लेकर घरेलू रहन सहन तक जागरूक किया महाविद्यालय के छात्रों ने

कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा के कैमोर विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसी विशेष शिविर ग्राम सलैया कौहरी में लगाया गया था जिसका भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गायन ,कविता के माध्यम से ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया तथा अतिथियों द्वारा भी कविता गाकर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति ,जीवन शैली में सुधार हेतु मार्ग दर्शन दिया गया,पंचायत सरपंच महोदया एवं अतिथियों के द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के लिए बधाई दी ,तथा प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किए भविष्य में इसी तरह की शिविर आयोजित करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी लखेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शासकीय पशु चिकित्सालय विजयराघवगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच महोदया आरती जगेश बर्मन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एम पी स्वर्णकार माध्यमिक शाला सलैया कौहरी के प्रधानाचार्य गणपत चौधरी , बीडीसी जगेश बर्मन ,स्काउट गाइड ऑफिसर रघुनाथ पटेल एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट नीलांचल मिश्रा सहायक प्राध्यापक जयप्रकाश नामदेव, आफरीन अली, वैशाली गुप्ता, रजनी वर्मा उपस्थिति रही तथा ग्रामीणों व छात्र छात्रों की उपस्थिति सराहनी रही।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)