खबर का असर: सावधान खाद्यान्न माफियाओं, कसा शिकंजा ,गरीबों को मिला खाद्यान्न

गढ़ाकोटा। लड़की और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सक्रियता कर्तव्य परायणता एवं जागरूकता के कारण गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न को लूटने वाले माफियाओं की खबर चलाने से खाद्य विभाग अधिकारी सक्रिय हुए एवं गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया खाद्यान्न लुटेरे में भय व्याप्त है।
गढ़ाकोटा नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं जागो एकजुट होकर होने वाले भ्रष्टाचार की आवाज को संबंधित विभागीय अधिकारी 181 पर अधिक से अधिक जानकारी प्रेषित करें और अपनी शिकायत दर्ज काराऐ नगर गढ़ाकोटा के वार्ड वासियों की जागरूकता और एकता के कारण आज उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध हुआ खाद्यान्न चारू जैन खाद्यअधिकारी रहली विकासखंड जिला सागर की उपस्थिति में दिलाया गया।
गरीब उपभोक्ताओं ने पत्रकारों एवं खाद्य अधिकारी की भूरि भूरि प्रशंसा कर आभार माना एवं दुआएं दी। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को आप एकत्रित होकर तहसीलदार गढ़ाकोटा अनुविभागीय अधिकारी रहली एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी फोन नंबर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज कराऐ जिला कलेक्टर महोदय कलेक्टर कार्यालय सागर।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)