पुलिस ने अवैध वसूली के लिए फायरिंग कर फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
आदतन अपराधी लकी राजा के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी जैसे 4 अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर। दिनांक 26 मई 2024 की रात्रि करीब 11 बजे ग्राम बमनकोला निवासी राजकुमार यादव द्वारा लकी राजा के पैसे मांगने व ना देने पर मारपीट कर फायरिंग करने की रिपोर्ट पर थाना बड़ा मलहरा में अवैध वसूली जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने फरार आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर व पुलिस टीम द्वारा आदतन अपराधी लकी राजा को उसके गांव गांधीनगर थाना बड़ा मलहरा से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी लकी राजा के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देसी कट्टा एवं चला हुआ खाली खोका कारतूस बरामद किया गया। आदतन अपराधी लकी राजा के विरुद्ध मारपीट जान से मारने की धमकी जैसे 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी सेंधपा सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश, आरक्षक रघु तोमर, अरुण शर्मा, राघवेंद्र यादव, सतीश लोधी, गोविंद जोहर एवं रामकृष्ण रजक की मुख्य भूमिका रही।