मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा “सेफ क्लिक” अभियान से बचाव हेतु 10 हज़ार से अधिक लोगों को किया गया जागरूक

छतरपुर। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के 11 दिवसीय (दिनांक 1 फरवरी से 11 फरवरी तक) सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ”सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है। पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।

साइबर अपराध जैसे वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, महिला संबंधी साइबर अपराध इत्यादि से बचाव हेतु बुजुर्गों, युवकों, युवतियों, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। “सेफ क्लिक” अभियान के प्रारम्भिक तीन दिवस में छतरपुर मुख्यालय, थाना बमनौरा, बाजना, राजनगर, भगवा, गुलगंज, बंसिया, पिपट, जुझार नगर, बमीठा क्षेत्र अंतर्गत जन चौपाल, बस स्टैंड, विद्यालयों, हॉस्टलों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के चतुर्थ दिवस में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने नौगांव नगर के बापू महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों स्टाफ को “सेफ क्लिक” अभियान के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का सदुपयोग करने, दुष्प्रभाव से दूर रहने, लिंक में पुष्टि के उपरांत क्लिक करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निजी जानकारी साझा न करने एवं अनावश्यक कंटेंट अपलोड या शेयर न करने हेतु अपील की। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गेम से सावधानी बरतने हेतु कहा गया।

आज छतरपुर मुख्यालय में बस स्टैंड, बिजावर नाका, देरी तिराहा एवं बस स्टैंड हरपालपुर में जन चौपाल के माध्यम से थाना पिपट के ग्राम पनागर में शासकीय स्कूल में, थाना गुलगंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पंपलेट वितरण, राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सीलेंस स्कूल में, बमनोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जुझार नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर में जागरूक किया गया। 

“सेफ क्लिक” अभियान के चतुर्थ दिवस में 3100 लोगों को जागरूक किया गया। जिले में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ दिवस में विद्यालय, सार्वजनिक स्थल, जन चौपाल के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी, साइबर टीम, संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा 10 हज़ार से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है। जागरूकता हेतु प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रसारित एवं प्रकाशित करवाया जा रहा है। CALL HELPLINE NO 1930 Cyber Crime Report on www.cybercrime.gov.in एवं नजदीकी थाने में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button