मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
पीएससी में चयनित हुई सृष्टि बुंदेला ने युवाओं को किया मोटीवेट
श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के कैरियर काउंसलिंग एवं छात्र संवाद में हुई शामिल

छतरपुर। श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग एवं छात्र संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पीएससी में चयनित सृष्टि बुंदेला ने युवाओं को मोटीवेट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्मयोगी संतोष गंगेले मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अतिथियों का यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बृजेंद्र सिंह गौतम, पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने स्वागत किया। सृष्टि बुंदेला के साथ-साथ विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने भी उपस्थित युवा विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। समापन सत्र में यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।