मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई रंगारंग प्रस्तुतियां, प्रतिभागियों को मैडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

शाहपुर। सागर जिले के शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयीं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। युवा उत्सव, गणतंत्र दिवस तथा अन्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के विजेताओं तथा विश्वविद्यालयीन परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि शाहपुर उप तहसील के तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि शाहपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सारस्वत अतिथि शासकीय पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर की प्राचार्य श्रीमती नीलू जैन, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर के प्राचार्य श्री एन०एल० भारती थे।

अन्य अतिथियों में सेवानिवृत्त शिक्षक जी०पी० श्रीवास्तव, उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र कुमार जैन, तुलसा अहिरवार ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ०रेखा राय ने किया। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ०अंजली दुबे थीं। छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, एकल गान की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। आभार डॉ० शादाब अनवर ने व्यक्त किया। स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि विजयकांत त्रिपाठी ने कहा की इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सारस्वत अतिथि श्रीमती नीलू जैन ने प्रतिभागियों को बेहतर आयोजन की बधाई दी। एन०एल० भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र पढ़ाई में ध्यान देकर परीक्षा की तैयारी करें।

वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० दीपिका तिवारी, डॉ० रीना वासनिक, डॉ०जीनत हसन, डॉ० रश्मि पटेल, डॉ० राजेंद्र खरे, डॉ० विकास सोनी, डॉ०अंजली दुबे, डॉ० शादाब अनवर, डॉ० पुष्पेंद्र पाठक, कर्मचारी नीतेश कुमार नामदेव, सौरभ नेमा, नीतेश गौड़, धनसिंह गौड़ उपस्थित थे।

(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button