पौधारोपण वहीं किया जाये जहां फेंसिंग हो: पंचायत मंत्री श्री पटेल जिले के समस्त सीईओ जनपद को दिये निर्देश

दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज जरारूधाम गौ-अभ्यारण में जिले के सभी जनपद सीईओ से कहा ब्लॉक में दो पंचायत लीजिए जो पानी के सोर्स के पास हो, फेंसिंग हो और गर्मियों में पानी का प्रबंध होना चाहिये, जहां पौधे लगाये जायें फेंसिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तभी पौधा रोपण हो।
उन्होंने कहा तमाम कोशिशें के बावजूद भी पौधे वृक्ष नहीं बन पाते हैं और यदि 2 साल बाद पूरी ईमानदारी के बाद भी यदि कोई पौधा सूखता है, तो हम उसकी जगह पर दूसरा पौधा रिप्लेस करके उसी उम्र का, हम उस स्थान के स्थायित्व को बरकरार रखें। उन्होंने कहा पौधारोपण के बाद पौधे की देखरेख सुनिश्चित होना चाहिये, गर्मी में पौधे के लिये पानी की व्यवस्था की जानी चाहिये तभी पौधा पेड़ बन पायेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, जरारूधाम गौ-अभ्यारण के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज, रूपेश सेन, विक्रांत गुप्ता, नितेन्द्र सिंह लोधी, बद्री सिंह पटैल, रत्नेश लोधी, जनपद सीईओ बटियागढ़ एके सिंह, सीईओ दमोह, पूनम दुबे, हटा सीईओ बीएस यादव, सीईओ तेन्दूखेड़ा मनीष बागरी, सीईओ जबेरा रामेश्वर पटैल, सीईओ पथरिया मनोज कुमार गुप्ता, सीईओ पटेरा भूरा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।