छतरपुर

मुख्यमंत्री के आगवन को लेकर मार्ग डायवर्सन

छतरपुर। दिनांक 30.08.25 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के छतरपुर भ्रमण के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात मार्ग को परिवर्तित किया गया है। सुव्यवस्थित यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार हैः-

पार्किंग एवं डायवर्सन प्लान-
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पन्ना रोड जाने वाले समस्त बसें महोबा बाईपास होकर जाएंगे। छत्रसाल चौराहा होकर जाने वाली समस्त बस पूर्णतया वर्जित रहेंगी।

पन्ना से छतरपुर आने वाली बसें छतरपुर नगर के अंदर से पूर्णतया वर्जित रहेगी, वह भी बाईपास महोबा रोड अंडर ब्रिज होकर बस स्टैंड जाएंगे।

कार्यकम में सागर रोड से सम्मिलित होने वाले लोगों की सभी बस विराज गार्डन के बगल वाली पार्किंग में खड़े होंगे, वहां से व्यक्ति पैदल बिजावर नाका मोटे के महावीर होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

पन्ना तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों की बस उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1 मे पार्क होंगी, और वहां से व्यक्ति पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

चार पहिया एवं दो पहिया वाहन मेला ग्राउंड के पास वाली पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन/प्रस्थान के दौरान रुद्राक्ष से आकाशवाणी तक का संपूर्ण मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। पन्ना नाके से सिंचाई कॉलोनी सरस्वती शिशु मंदिर तक का मार्ग भी प्रतिबंधित रहेगा।

आकाशवाणी से रुद्राक्ष होटल तरफ जाने वाले वाहन नर्मदा हॉस्पिटल के बगल से किशोर तालाब की ओर वैकल्पिक मार्गो में परिवर्तित किए जाएंगे। कॉलेज तिराहा से भी वैकल्पिक मार्गो में परिवर्तित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button