मध्यप्रदेशछतरपुरनौगांवसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़: शासकीय विद्यालय के चपरासी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

@छतरपुर। जिले के नौगांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। विद्यालय में नाइट ड्यूटी पर तैनात चपरासी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की 112 डायल टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।

स्थानीय लोगों और विद्यालय कर्मचारियों के अनुसार, चपरासी रात की ड्यूटी पर था और सुबह उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।











