ग्राम बारी में हुई चोरी का किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

छतरपुर। दिनांक 13 मार्च को फरियादियों द्वारा ग्राम बारी के पहाड़ी स्थल से मूर्ति, एलइडी लाइट, बिजली के तार चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना गढ़ी मलहरा में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्रित की गई। एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदेही से पूछताछ की। संदेही द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी में संलिप्त दो आरोपी-1. गया प्रसाद अनुरागी पिता दयाराम अनुरागी, 2. अरविंद रैकवार पिता ओमी रैकवार दोनों निवासी ग्राम बारी थाना गढ़ी मलहरा को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री बरामद की गई, अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक रीता सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, जनक सिंह परिहार, आरक्षक शैलेश, दशरथ, जुबेर, धर्मराज की भूमिका रही।











