3 वर्ष बाद भी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा बस स्टैंड परिसर पर स्थापित न होने से रोड किया जाम

छतरपुर। जिले के बक्सवाहा में अंबेडकर जयंती के दिन दमोह-छतरपुर रोड जाम करके सामाजिक संगठनों ने किया विरोध दर्ज अहिरवार समाज संघ के जिला छतरपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष रामकिशोर अहिरवार ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से बाबा साहब की प्रतिमा नगर परिषद परिसर में रखी हुई है आज तक प्रतिमा स्थापित नहीं की गई लगातार सामाजिक संगठनों द्वारा इसके बारे में समय-समय पर प्रशासन को अवगत भी कराया गया।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन भी किया गया था जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रद्युमन सिंह उपस्थित थे उनकी मौजूदगी एवं कई सामाजिक संगठनों के बीच में प्रतिमा के स्थापना के लिए शिलान्यास किया गया था टेंडर जारी कर कार्य आदेश होकर कार्य प्रारंभ भी किया गया है लेकिन कार्य बीच में ही रोक दिया गया।
कार्य रुकने के बाद सामाजिक संगठनों ने आवाज को उठाया तो फिर नगर परिषद द्वारा पुनः एक और प्रस्ताव दर्ज कर बाबा साहब जी की प्रतिमा बक्सवाहा नगर से बाहर रखने के लिए प्रस्तावित की गई जिसका विरोध परिषद के 7 सदस्यों एवं सामाजिक संगठनों ने ने किया और कहा महापुरुष राष्ट्र के हैं और उन्हें इस तरह की से गांव के बाहर स्थापित उनकी प्रतिमा करना गलत है प्रतिमा वही रखी जाए जहां पहले प्रस्तावित थी अगर किसी कारणवश वह नहीं रखी जा रही है तो बस स्टैंड परिसर पर ही कहीं प्रतिमा को स्थापित किया जाए मगर आज तक प्रतिमा 3 वर्ष से नगर परिषद में बाहर कपड़े से ढकी रखी हुई है जो महापुरुषों का अपमान है इसी के विरोध में आज बक्सवाहा में सैकड़ो लोगों ने रोड जमकर अपना विरोध दर्ज कराया एवं 22 अप्रैल तक अगर प्रतिमा बस स्टैंड पर नहीं रखी गई तो 23 तारीख से निर्जल अनशन की बात कही।
चक्का जाम में उपस्थित रहे अहिरवार समाज संघ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामकिशोर अहिरवार कुंजी लक्ष्मण अहिरवार रामेश्वर हरिश्चंद्र पवन सो वन सचिन सुभाष एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।











