मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

पुलिस की अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो पर बडी कार्यवाही, 03 नफर गांजा तस्कर गिरफ्तार

सिंगरौली। पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. चितरंगी अरुण कुमार सोनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चितरंगी सुधेश तिवारी व पुलिस टीम नें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अपराध क्रमांक– अप.क्र.-152/2025, धारा 8,20(b) NDPS एक्ट में जप्त माल अवैध मादक पदार्थ गांजा 30 किग्रा. कीमती 6,00,000/- रूपये, स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक WB04G2069,कीमती 4,00,000/- रूपये,कुल कीमती दस लाख रूपये बताई गई हैं।

घटना का विवरणः-दिनांक 16-04-2025 को मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुई कि स्विफ्ट डिजायर कार से नौडिहवा के रास्ते चितरंगी गांजा बेचने हेतु ला रहे है। तत्काल थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा टीम गठीत कर बगदरा ढाबे के पास घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार को रूकवाया गया। मुखबिर के बताये अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे तीन लोगो से सूचना के बारे मे पूछताछ किया गया जो कोई सामग्री होना नही बताये एवं गाडी की डिग्गी भी खोलकर दिखाये जिसमे कोई सामग्री नही थी। तत्पश्चात स्विफ्ट डिजायर कार की बारिकी से तलासी लेने पर स्विफ्ट डिजायर कार के बोनट ,सीट कवर के अन्दर, कार की सिलिंग के अन्दर से कुल 30 नग पैकटो में गाजा बरामद हुआ। एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के अनुसार सुसंगत धाराओ में मौके की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर वापसी पर आरोपीयों के विरूध्द एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओ में 8,20(b) NDPS ACT मे अपराध पंजीबध्द किया गया आरोपीगणो से पूछताछ मे कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिनकी तस्दीक की जा रही है । गिरफ्तार तीनो आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम- 1. शोभनाथ यादव पिता रामराज यादव उम्र 48 वर्ष निवासी भिलगौर थाना जिगना जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) 02- रामअशीष पासी पिता रामकृपाल पासी उम्र 26 वर्ष निवासी चेहरा थाना जिगना जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) 03- अतुल कुमार सोनकर पिता दिलीप कुमार सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी चेहरा थाना जिगना जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)।

सराहनीय भूमिका- निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), सउनि. मोहन पनाडिया, प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, राजी रावत ,आर. नन्दलाल यादव ,सुदर्शन चौहान ,भैयालाल यादव, आशीष पाल, सर्वदानन्द राय, वीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button