बागेश्वर धाम के आसपास अवैध मदिरा विक्रय करने वाले मदिरा तस्कर पर प्रभावी कार्यवाही
खेत में बने मकान में छिपा कर रखी गई थी शराब, आबकारी विभाग छतरपुर ने की कार्यवाही

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन पर ग्राम गढ़ा से सटे ग्राम सदना में की अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर व्यापक कार्यवाही। आरोपी अभिषेक तिवारी पिता श्री कौशल तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सदना के कब्जे से 37.9 लीटर देशी एवम विदेशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूत्रों से पता चला था की ग्राम गड़ा से सटे होने के कारण अभिषेक तिवारी ग्राम सदना स्थित अपने खेत से अवैध मदिरा विक्रय करता है।
आरोपी अभिषेक तिवारी के भाई ब्रजेश तिवारी वा उनके सहयोगियों द्वारा उक्त कार्यवाही किए जाने पर हंगामा किया जाने लगा जो आबकारी दल ने कड़ाई दिखाते हुए कानूनी लहजे के समझाइश दी बाद में आरोपी व आरोपी के भाई ने लिखित माफीनामा पेश किया व भविष्य में अवैध मदिरा विक्रय न करने की बात कही। कार्यवाही का वीडियो भी बनाया गया जो साक्ष्य रूप में न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा । कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा का कुल अनुमानित मूल्य लगभग रुपये 18,250 /- है। अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











