शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा “शीलिंग फ्यूचर फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन

छतरपुर। शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा छतरपुर की सनसिटी कॉलोनी में “शीलिंग फ्यूचर फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की बहुआयामी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास का विकास करना रहा।

कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, अभिनय, स्टोरी टेलिंग, मिमिक्री, चित्रकला, फैंसी ड्रेस आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच को विशेष रूप से बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्तियों के अनुरूप सजाया गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं सनसिटी कॉलोनी अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल, मोहन बिलैया, अशोक दीक्षित, पार्षद, अधिवक्ता एवं लायन क्लब अध्यक्ष सुशील शिवहरे, लायन डॉ. कृष्ण कुमार रावत, लायन सचिन अग्रवाल, लायन सुनील अग्रवाल, लायन संजय अग्रवाल, तथा प्राचार्या श्रीमती सौम्या सिंह परमार उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में सनसिटी कॉलोनी के सौ से अधिक बच्चों सहित सोनिया डांस अकादमी के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रस्तुतियाँ दर्शकों के लिए अत्यंत आनंददायक रहीं। प्रमुख प्रस्तुतियों में माही अग्रवाल, श्रीजया बुंदेला, मणिकर्णिका अवस्थी एवं वैदेही अवस्थी का समूह नृत्य, सिद्धांत रावत द्वारा सिंथेसाइज़र पर देशभक्ति गीत, तथा अथर्व चौरसिया, आर्ना कश्यप, चाहत फब्वानी, अयांश जैन, सम्भवी कश्यप, आशी अग्रवाल एवं देवांश अग्रवाल आदि द्वारा प्रस्तुत हॉरर डांस विशेष रूप से सराहनीय रहा।
सोनिया डांस अकादमी के प्रतिभागियों-
जानवी पटेल, लवेंद्र पटेल, सुमित कुशवाहा, मीरा कुशवाहा, राम साहू, शिखा गुप्ता, अनन्या सोनी, हर्षिता सोनी, हिमानी सिंह, अदित्रि नगरिया एवं पारुषी त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संस्था की ओर से उपहार एवं स्मृति चिह्न (शील्ड) प्रदान किए गए। साथ ही, अकादमी संचालक श्री अनिल सोनी को भी विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्याम किशोर अग्रवाल तथा सुशील शिवहरे ने अपने संबोधन में शीलिंग ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास तथा मानसिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक संजीव नगरिया ने बताया कि शीलिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “सिल्वर जुबली वर्ष” मना रहा है। इसी श्रृंखला में 1 जून 2025 से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चे रोबोटिक्स, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीकों से परिचित होंगे। इस कार्यशाला का प्रदर्शन 8 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, छतरपुर ज़िले के 3 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए “टैलेंट शोकेस 2025” का आयोजन 9 जून से 15 जून 2025 तक किया जाएगा। जिसमें बच्चे नृत्य, गायन, वादन, अभिनय, मिमिक्री और स्टोरी टेलिंग जैसी विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे:-
प्रथम पुरस्कार – ₹3000/-
द्वितीय पुरस्कार – ₹2000/-
तृतीय पुरस्कार – ₹1000/-
संस्था ने यह भी घोषणा की कि इस प्रकार के रचनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 100% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।