मध्यप्रदेश

रीवा के विकास में सांस्कृतिक आयोजन उल्लास और उत्साह भरने का कार्य कर रहे हैं : उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल

चित्रांगन फिल्म एण्ड थिएटर फेस्टिवल में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल

भोपाल। उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के तेजी से हो रहे विकास में सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुतियां उल्लास और उत्साह का माहौल भरने का कार्य कर रहे हैं। इस तरह के आयोजन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में थकान को मिटाने व शांति का एहसास कराने का माध्यम बन रहे हैं। चित्रांगन फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल के द्वितीय दिवस पर शुक्रवार को आयोजित “फूल नौटंकी विलास” नाटक की प्रस्तुति के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने खुले दिल से प्रशंसा की तथा नाटक के पात्रों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रीवा में परंपरा की शुरुआत हुई है। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम विविध आयोजनों का गवाह बन रहा है, यहां होने वाले आयोजनों में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां उभरती हुई प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने पांच दिवसी चित्रांगन आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की तथा कलाकारों को स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व उपख्यमंत्री ने परिसर में लगाए गए पुस्तक मेले व आर्ट क्राफ्ट मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, यूपीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय खरे, निदेशक अंकित मिश्रा, अभय सिंह, विभु सूरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन तथा दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button