मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बमीठा एक और चोरी की बरदात आयी सामने, चोरो ने सूने घर कों बनाया निशाना

छतरपुर। बमीठा थाना के न्यू मार्केट निवासी अंजनी अवस्थी के घर मे चोरो ने बनया निशाना 21 मई से घर था सूना, घर के सभी लोग थे दिल्ली मे। आज परिवार बापस आया तो घर का सामान सब बिखरा पड़ा था। 2 जून की रात चोरो ने घर के बगल की खिड़की तोड़ कर चोरी को दिया अंजाम।

अंजनी अवस्थी ने बताया की चोर पुरे घर मे 2 लाख की नगदी और सोने चांदी के ज़ेवर कुल 5 लाख की चोरी कर के ले गए। बमीठा पुलिस और एफ एस एल की टीम मोके पर जाँच कर रही है। बमीठा पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है। अगर देखा जाये तो पुलिस के लिए सूने घर एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











