धोखाधड़ी करने वाले आरोपी संविदा श्रमिक को किया गिरफ्तार

आरोपी अमन खरे थाना सिविल लाइन के 2 सहित 3 धोखाधड़ी के अपराध में लिप्त
छतरपुर। थाना सिविल लाइन में माह जून वर्ष 2024 में शासकीय अधिकारी के नाम पद एवं हस्ताक्षर सील मोहर का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी संबंधी दो प्रथक प्रथक आवेदनों के अनुसार धोखाधड़ी, दस्तावेजों से छेड़खानी इत्यादि समुचित धाराओं के अंतर्गत प्रथक प्रथक दो अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।

विवेचना के दौरान पाया गया कि नगर पालिका छतरपुर में संविदा श्रमिक पद पर कार्यरत आरोपी द्वारा कूट रचना कर शासकीय अधिकारी के नाम पद, सील, मोहर इत्यादि का दुरुपयोग किया गया है। दुकान किराया शाखा प्रभारी, राजस्व शाखा प्रभारी, स्टोर शाखा प्रभारी इत्यादि संबंधित अभिलेख चेक किए गए, अपराध होना पाया गया था।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा शासकीय अधिकारी के नाम, पद, सील, मोहर इत्यादि का कूट रचना कर धोखाधड़ी कर दुकान आवंटन करने वाले तत्कालीन संविदा श्रमिक आरोपी की हर संभावित स्थानों में तलाश की जा रही थी।
उक्त धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अमन खरे पिता महेंद्र खरे निवासी किशोर सागर तालाब के पास छतरपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया, आरोपी के पास से नगद राशि बरामद की गई। अभियुक्त अमन खरे थाना सिविल लाइन के दो अपराध एवं अन्य थानों सहित 3 धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त है। उक्त अपराध में अन्य आरोपियों की संलिप्तता स्पष्ट हुई है, शेष संपत्ति एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक कादिर खान, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर , प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, आरक्षक हरेंद्र, प्रशांत, अमन ख़ान, सायबर सेल विजय, राजीव की भूमिका रही।











