कंजला पर्वत पर सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा में कंजला पर्वत पर विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन और चबूतरा का सोमवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। इस दौरान यहां पर सुंदरकांड का आयोजन भी हुआ। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के दौरान 9 लाख 58 हजार रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन और 2 लाख रूपये की राशि से निर्मित चबूतरा का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि इसे जल्दी ही पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का प्रयास करेंगे। यहां पर आवागमन सुलभ हो इसके लिए सीढ़ियों को व्यवस्थित करवाया जाएगा। पानी के लिए टंकी का निर्माण भी होगा। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी विधायक ने इस स्थान की सुध ली है। यहां भक्तों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने नगर के प्राचीन मंदिरों की मरम्मत और आकर्षक साज,सज्जा करवाई है । इससे ऐतिहासिक इमारते संरक्षित हो गई है।
गौरतलब है कि कंजला पर्वत नगर का प्रसिद्ध स्थल है। यहां पर श्रावण मास में मेले के अलावा दंगल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रही है । विभिन्न मौसम में लोग यहां पर घूमने जाते हैं और यहां से पूरा नगर दिखाई देता है। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा नेता सुरेश सोनी, सीएमओ संतोष सैनी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।