भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद हेतु हेमंत खण्डेलवाल के प्रस्तावक रहे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र के लिए आज गौरव का विषय है। जब इस विधानसभा क्षेत्र के प्रधानसेवक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद हेतु हेमंत खण्डेलवाल के पक्ष से प्रस्तावक बनाए गये। पार्टी के प्रति समर्पण तथा भाजपा के आलाकमान जन प्रतिनिधियों कि आशिर्वाद विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के उपर होने का यह प्रमाण है की इस विश्वास की कडी मे संजय सत्येंद्र पाठक को खरा मानते हुए प्रस्तावक बनाया गया।

विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल जी संगठनात्मक जीवन में दीर्घकालिक सक्रियता रही , अनुशासन और निष्ठा उन्हें एक समर्पित व कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित करती है। आशा है कि उनका अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी। तथा विधायक ने यह भी कहा भाजपा पार्टी मेरे लिए मंदिर है इस मंदिर का मै छोटा सा पुजारी हू मुझ पर बडो का स्नेह प्रेम हमेशा रहता है मैने हमेशा सभी पदाधिकारियों को अपना परिवारिक समस्य माना है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)