मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन

नव प्रवेशित छात्र,छात्राओं को दी गईं उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं की कई महत्वपूर्ण जानकारियां

सागर@पीएल पटेल रिपोर्टर। जिले के शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय दीक्षारंभ प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ.घनश्याम भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ.रेखा राय ने किया। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया।

प्राचार्य डॉ. घनश्याम भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र, छात्राओं ने विद्यालय में अध्ययन करने के पश्चात महाविद्यालय में प्रवेश लिया है अतः अनुशासन में रहकर महाविद्यालय आकर अपनी कक्षाओं में गुरुजनों के सहयोग से ज्ञान प्राप्त करें। डॉ. भारती ने कहा कि गुरु और शिष्य के आत्मीय संबंध होते हैं गुरु का नैतिक दायित्व है कि अपने विद्यार्थियों को उत्तम कोटि का ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को समस्त सुविधाएं दी जावेंगी तथा उनकी सुरक्षा का दायित्व भी महाविद्यालय का होगा। उच्च शिक्षा विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ नियमानुसार विद्यार्थियों को मिलेगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा गांव की बेटी, प्रतिभा किरण,छात्रवृत्ति, संबल योजना तथा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया।

डॉ. राजेंद्र खरे ने टाइम टेबल के संबंध में, डॉ. शादाब अनवर ने गांव की बेटी, प्रतिभाकिरण तथा छात्रवृत्ति के बारे में, डॉ. जीनत हसन ने कंप्यूटर, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना तथा स्वयं पोर्टल की जानकारी दी। डॉ. विकास सोनी ने अनुशासन के बारे में, डॉ.अंजली दुबे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संदर्भ में अपनी बात रखी। डॉ. रश्मि पटेल ने प्रवेश की बारीकियों को बताया तथा महाविद्यालय में 75% उपस्थिति को अनिवार्य बताया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. डोली लाचारवार ने खेलों के महत्व तथा योग के विषय में बातचीत की। डॉ. पुष्पेंद्र पाठक ने पुस्तकालय के संदर्भ में अपनी बात रखी। डॉ. प्रिया तिवारी, डॉ. रीना बासनिक तथा डॉ.खुशबू त्रिपाठी ने भी योजनाओं के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। आभार डॉ.दीपिका तिवारी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ कर्मचारी नीतेश नामदेव, धनसिंह गौड़, जितेंद्र पटेल, नीतेश गौड़, सौरभ नेमा तथा बाबूलाल वाल्मीकि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button