थाना सिविल लाइन पुलिस ने इन्वेस्टमेंट प्लान में अच्छा रिटर्न देने का लालच देकर पैसों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आवेदिका निवासी किराए के मकान सिंचाई कॉलोनी छतरपुर की इंस्टाग्राम में प्रॉफिट मनिया नाम की आईडी द्वारा इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसा लगाने तथा अच्छा रिटर्न देने का लालच देकर पैसों की धोखाधड़ी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

खाते के ट्रांजैक्शन रिपोर्ट व एकत्रित तकनीकि साक्ष्य के अनुसार अपराध सिद्ध पाया गया था। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान राज्य सहित अन्य राज्यों में आरोपी की तलाश निरंतर की जा रही थी। आरोपी विभिन्न क्षेत्रों में मूवमेंट कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा जयपुर सहित अन्य स्थानों में में भी दविश दी जा रही थी।
एकत्रित साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने उक्त धोखाधड़ी करने वाले आरोपी इंस्टा आईडी प्रॉफिट मनिया यूजर विजय कांवडिया पिता दामोदर कांवडिया निवासी ग्राम मनसा रामपुरा निवारू जिला जयपुर राजस्थान को रेलवे स्टेशन छतरपुर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, एवं धोखाधड़ी की घटना में सम्मिलित गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई। अभियुक्त के पास से ₹30000 नगद राशि प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर, उप निरीक्षक कादिर खान, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जय वेदी, आरक्षक हरेंद्र एवं साइबर सेल से प्र आर किशोर, आर विजय, धर्मराज एवं राजीव की भूमिका रही।











