मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
सांस्कृतिक रहस मेले का संचालन संस्कृति_विभाग के माध्यम से स्थाई रूप से किया जायेगा: मुख्यमंत्री

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। रहस_लोकोत्सव एक मेले का औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारे क्षेत्र की अस्मिता, परंपरा और आस्था का उत्सव है। यह निर्णय न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण प्रदान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी कार्य करेगा।

रहस मेला केवल एक आयोजन नहीं, यह जन-जन की भावनाओं का पर्व है – जहाँ श्रद्धा, संस्कृति, व्यापार, कला, और सामाजिक समरसता एक साथ पनपती है। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के इस संवेदनशील निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है कि शासन जब जनभावनाओं से जुड़ता है, तो परंपराएं और मजबूत होती हैं। मैं पुनः समस्त रहली विधानसभा क्षेत्र की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देता हूँ। पंडित गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का किया धन्यवाद।











