लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे हुये इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

छतरपुर। द इंटरनेशनल लायंस क्लब 3233C के द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025-2026 की फस्ट व्योम डिस्टिक कांफ्रेस आयोजित की गई। जिसमे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के सभी लॉयन पदाधिकारी शामिल हुये।

छतरपुर से जोन चेयरपर्सन 02 लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे एवं सतना से रीजन चेयरपर्सन लॉयन अशोक जायसवाल जी ने रीजन 11 से प्रतिनिधित्व किया उनके द्वारा उत्कृष्ट मेंबर शिप ग्रोथ करवाई गई जिसके लिये डिस्ट्रिक गवर्नर PMJF लॉयन विजय अग्रवाल जी और द्वितीय वाइस गवर्नर लॉयन पवन मलिक जी के द्वारा इंटरनेशनल अवार्ड सर्टिफिकेट दे कर मंच से सम्मानित किया गया एवं प्रथम वाइस गवर्नर लॉयन रितु दमन पूसरी जी ने डिस्टिक पिन लगा कर सम्मानित किया अधिवक्ता सुशील शिवहरे लगातार समाज सेवा में हमेशा अग्रसर रहते है रायपुर में सम्मानित होने पर उनके सभी इष्ट्र मित्रो शुभचिंतको ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।












