छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
महिलाओं ने गले लगाकर, बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर दिया जीत का आर्शीवाद
भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव ने वार्ड क्रमांक 13, 20 और 22 में किया सघन जनसंपर्क

छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार को शहर के वार्ड 13, 20 और 22 में घर-घर जनसंपर्क करके भाजपा को विजयी बनाने के लिए आर्शीवाद मांगा।
जनसंपर्क के दौरान वार्ड के लोगों ने आत्मीयता से उन पर फूल बरसाकर भाजपा पर पूरा भरोसा जताते हुए हर हाल में वार्ड से भाजपा को जिताने का आश्वासन दिया। लाडली बहना योजना से लाभान्वित बहनों ने इस योजना से घर और समाज में महिलाओं का सम्मान बढने का जिक्र करते हुए हर हाल में छतरपुर में कमल खिलाने का संकल्प जताया। इस दौरान श्रीमती ललिता यादव के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र चौरसिया, पूर्व सरपंच रघुनाथ शर्मा, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह बुंदेला, महिला मोर्चा की पदाधिकारी मनोरमा दुबे सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रहे।
इन वार्डों की गलियों में घर-घर जाकर श्रीमती ललिता यादव ने बुजुर्गाें के पैर छूकर उनसे विजयश्री का आर्शीवाद मांगा। महिलाओं ने उनके माथे पर विजय तिलक लगायाा और गले से लगाकर हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया। वार्ड के लोगों से बातचीत करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि आप सभी ने मुझे एक बार नगर पालिका छतरपुर का अध्यक्ष, दो बार विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। मैने पूरी ईमानदारी से विकास कार्य करके आपकी सेवा की है। मुझे पूरा भरोसा है कि चौथी बार भी मुझे आपका आर्शीवाद जरूर मिलेगा जिससे मैं प्राणोपण से आपकी सेवा करने के लायक बनी रहूं।