कटनी

ईद मिलादुन्नबी के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय ने निकाली विशाल रैली

नयी प्रथा का हुआ जन्म, किसी भी धार्मिक त्योहारो मे नगर मे नही होगा मांश का क्रय-विक्रय: राजेश्वरी दुवे

कटनी@शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ आज 5 सितम्बर मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद मिलादुन्नबी जो पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार पूरी दुनिया में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करते हैं और उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेते हैं।

यह दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। मुसलमान इस दिन को प्रार्थनाओं, व्याख्यानों और धर्मार्थ कार्यों के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर मुसलमान अपने पिछले कर्मों का चिंतन करते हैं और आने वाले वर्ष में आत्म-सुधार के लिए संकल्प लेते हैं। इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ मे नदीपार बंजारी के सभी मुस्लिम भाईयो ने प्रातः काल सर्वप्रथम ख्वाजा साहब की नवाब मस्जिद मे अदा दी ईद नवाज के पश्चात हिन्दू मुस्लिम सभी एक दूसरे से गले मिलकर कौमी एकता का संदेश देते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

अध्यक्ष ने नयी प्रथा को जन्म दिया-
विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने नयी प्रथा का शुभारंभ किया। पैगंबर मोहम्मद के जन्मोत्सव पर मुस्लिम समुदाय द्वारा निकली जुलूस याता के सम्मान मे शराब दुकान बंद कराई गये। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने बताया की मुस्लिम जुलूस के सम्मान मे आज शराब दुकान बंद कराई गयी अगामी सभी त्योहारों मे नगर के अंदर खुलेआम अंडा मांश आदी का क्रय विक्रय पूर्णतः बंद किया जाएगा धार्मिक त्योहार सभी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं हिन्दू मुस्लिम सभी के त्योहारों मे इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

राजेश्वरी दुवे ने एक और प्रथा की अपील की-
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने एक और नयी प्रथा का शुभारंभ करने की घोषणा की उन्होंने कहा की हर वर्ष नौ दुर्गा की नौमी मे चल समारोह आयोजित होता है इस वर्ष विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के मार्गदर्शन से व नगर परिषद के समस्त पार्षदों की सहमति से गणेश विसर्जन जुलूस चल समारोह का आयोजन किया जाएगा प्रत्तेक सार्वजनिक प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर जुलूस को निकाला जाएगा नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाने मे सक्षम है।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button