कोतवाली पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध धारदार दो देशी कट्टा, एक धारदार हथियार सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी मस्ताना राइन पर अवैध हथियार, सलमान राइन पर मारपीट, बृजेंद्र उर्फ दादू खटीक के विरुद्ध चोरी के 2 अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। विगत दिनों में छतरपुर जिले में करीब ढाई सौ आरोपी एवं थाना कोतवाली में 50 आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि भ्रमण के दौरान छतरपुर नगर के पृथक पृथक स्थान से 3 आरोपियों को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
1.कड़ा की बारिया छतरपुर से सलमान उर्फ छोटे राइन पिता अब्दुल सत्तार निवासी सरानी दरवाजा के पास छतरपुर को एक 315 बोर देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया।
2.महोबा रोड फोरलेन ब्रिज के पास से मस्ताना राइन पिता छिद्दू राइन निवासी छोटी कुंजरहटी छतरपुर को 315 बोर देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया।
3.किशोर सागर तालाब के पास से बृजेंद्र उर्फ दादू खटीक पिता मगनलाल खटीक निवासी संकट मोचन पहाड़िया को एक लोहे का धारदार हथियार बका सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी सलमान की अवैध हथियार सहित फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। अवैध धारदार हथियार जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध हथियार सहित गिरफ्तार आरोपी मस्ताना राइन पर अवैध हथियार, सलमान राइन पर मारपीट, बृजेंद्र उर्फ दादू खटीक के विरुद्ध चोरी के 2 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक मनोज गोयल, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर राजेश बागरी, पवन वाल्मीकि शैलेंद्र सिंह, उमाशंकर आरक्षक नरेश सिंह, नित्य प्रकाश, संदीप, अखंड प्रताप सिंह, कपेंद्र की भूमिका रही।