छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
शिवाजी महाराज की जयंती हिमांशु ने अपना 19वा रक्तदान पूर्ण किया

छतरपुर। देश के महान शासक, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर रक्तदानी हिमांशु ने अपना 19 वा रक्तदान पूर्ण किया।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मनोज प्रजापति जिन्हें रक्त की कमी की सूचना प्राप्त हुई थी,परिजन पहले ही रक्तदान कर चुके थे और अधिक रक्त की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस विभाग के हीरालाल शर्मा की सूचना पर डी आई जी बंगले में पदस्थ कर्मचारी के परिजन को कई बार के रक्तदानी हिमांशु चौरसिया ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें याद करते हुए अपना 19वा रक्तदान किया। हिमांशु ने रक्तदान करते हुए सन्देश दिया कि सहज प्रकिया है,इससे बिल्कुल न डरे सभी नागरिक आंगे आकर पीड़ितों के लिए रक्तदान करें।