ग्वालियर
पत्नी ने दिया धोखा, पति ने गोली मारकर ठोका

6 महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी, लौटकर आने के बाद पति पर ही कर दिया था झूठा मुकदमा
ग्वालियर। एक पति नें अपनी बेवफा पत्नी को सरेराह गोली से ठोक दिया और लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे किसी नें भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया और घायल पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम के सामने एक पत्नी की उसके पति नें हत्या कर दी हैं। जिसकी सूचना लोगों नें स्थानीय थाना पुलिस को दी लोगों नें पुलिस को बताया की जिस महिला नंदनी सिंह ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई वह यही है और जिसने गोली मारी वो इस महिला का पति अरविंद ठाकुर हैं जों अपनी पत्नी की बेबफाई से नाराज चल रहा था जो इस तस्वीर में साथ है।













